January 11, 2025

प्रधानमंत्री कल पांवटा अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली करेंगे शुभारंभ – गौतम

0

 नाहन / 06 अक्तुबर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में पीएम केयर योजना के अंतर्गत स्थापित 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पांवटा साहिब सहित देश के अन्य प्रदेशों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद पांवटा क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।

उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी हैं, जिसके तहत पांवटा साहिब अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करने के लिए दो बड़े स्क्रीन स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से जिलावासी ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *