December 26, 2024

Prime Minister Narendra Modi 31 मई, 2022 को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से virtual medium से करेंगे सीधा संवाद

0

सोलन / 30 मई / न्यू सुपर भारत

भारत अपनी आज़ादी को चिरस्मरणीय बनाने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अविस्मरणीय उत्सव के दृष्टिगत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई, 2022 को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की 16 महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद करेंगे।

इसी सन्दर्भ में केन्द्र सरकार के आठ वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिमला में एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याण के लिए आरम्भ की गई योजनाओं के दृष्टिगत इस समारोह का नाम ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ रखा गया है जिसमें देश के सभी जिलों को शामिल किया गया है।

इस संवाद का मुख्य उदद्ेश्य यह समझना है कि कैसे इन योजनाओं से नागरिकों का जीवनयापन सुलभ हुआ है। उल्लेखनीय है कि भारत 2047 में अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा और इसी परिप्रेक्ष्य में यह सम्मेलन नागरिकों की आकांक्षाओं का आंकलन करने का भी एक अवसर है।


केन्द्र द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए आरम्भ की गई योजनाओं के विषय में इस संवाद के माध्यम से लोगों को यह बताना है कि कैसे लोगों द्वारा इन विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है तथा इन योजनाओं से लोगों के आवास, पेयजल की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य तथा पोषण, जीवनयापन तथा वित्तीय समावेश पर क्या बदलाव हुए हैं।

इन योजनाओं में मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातरू वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमरूत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वैलनेस सैन्टर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल हैं।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों की राजधानियों, ज़िला मुख्यालयों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों से लोगों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री  ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रूप्ये से अधिक की 11वीं किश्त का हस्तांतरण भी करेंगे।

सोलन में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम नालागढ़ स्थित ट्रक यूनियन के हाॅल में आयोजित किया जाएगा। सोलन की उपायुक्त कृतिका कुलहरी नालागढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। यह कार्यक्रम प्रातः 09.45 बजे आरम्भ होगा। ज़िला स्तर के कार्यक्रम को प्रातः 11.00 बजे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा।

इस समय देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी शिमला से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
गरीब कल्याण सम्मेलन का लाईव प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय चैनलों के माध्यम से किया जाएगा। माई जीओवी एप ( MyGov  एप) के माध्यम से इस राष्ट्रय कार्यक्रम का वैबकास्ट भी किया जाएगा। वैबकास्ट के लिए लोगों को अपना पंजीकरण करवाना होगा। कार्यक्रम को यू टयूब, टवीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया चैनलों पर भी देखा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *