प्रधानमंत्री मोदी का पहला बड़ा फैसला
नई दिल्ली / 10 जून / राजन चब्बा ///
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ ब्लॉक पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की धमाकेदार शुरुआत की. शपथ लेने के बाद सोमवार को PM मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले फैसले में किसान निधि के 20 हजार करोड़ जारी किये. इससे देश के 9.3 अरब किसानों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री ने आज पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी की है।
प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उनकी सरकार आने वाले दिनों में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और अधिक काम करेगी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक भी आज होगी.