नई दिल्ली / 02 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर देश के युवाओं के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। श्री मोदी ने आज नागरिकों से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में भाग लेने का भी आग्रह किया, जिससे स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया : गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।