सुजानपुर / 09 अप्रैल / अनूप
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृषि सेवा सहकारी सभा समिति भ्याड़, अमनेड व लंज्यानी में गत दिवस को प्रगतिशील पशुपालकों की बृहद गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें इफको किसान संस्था के प्रबंधक सुनील कपूर व पशुपालन विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश पराशर विशेष रूप से उपस्थित रहे। गोष्ठी में प्रबंधक सुनील कपूर द्वारा इफको किसान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं जैसे स्वर्णाहार ऑर्गेनिक मसाले एवं संतुलित पशु आहार के विषय में विस्तार से बताया गया।
गोष्ठी में उन्नत पशुपालन वैज्ञानिक पशुपालन विषय पर रोचक तथा आवश्यक जानकारी इफको किसान के पशुपालन विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश पराशर ने दी। उन्होंने बताया कि दूध वाले पशु को साल में 4 बार पेट के कीड़े मारने की दवा, प्रतिदिन कैल्शियम फास्फोरस की पूर्ति एवं बाजारू सस्ते पशु आहार से होने वाले नुकसान से बचाने हेतु इफको किसान पशु आहार 4 स्टार, 5 स्टार व 10 स्टार के रूप में उपलब्ध है, जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं बीमारियों से बचाव के लाभ मिलेंगे। इस दौरान प्रगतिशील पशुपालक मोनिका ठाकुर ने जानना चाहा कि हरे चारे की कमी के कारण सुखा चारा व पशु आहार कितनी मात्रा में दिया जाए।
रंजू कुमारी ने गर्मी के माह में दूध कम ना हो, इस विषय पर जानकारी चाहिए, इसका विशेषज्ञों ने उचित जवाब दिया। इन गोष्ठियों में स्थानीय पशुपालक विशेषकर महिला वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सहकारी सभा के सचिव बालकृष्ण शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। गोष्ठी के आयोजन में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र, पीयूष कुमार, सभा के प्रधान दामोदर दास, शकुंतला, कमलेश कुमारी, रीता कुमारी, का विशेष योगदान रहा।