November 25, 2024

प्रैस विज्ञप्तिचिचिम गांव में मनाया स्नो फेस्टिवल- डा राम लाल मारकंडा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत- बर्फ से बनी कलाकृतियां रही आकर्षण का केंद्र

0

काजा / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत


स्नो फेस्टिवल के तहत किब्बर पंचायत के चिचिम गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर जन शिकायत निवारण , जनजातीय विकास, तकनीकी शिक्षा, सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम कीशुरूआत की । इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों की ओर से पेश किया गया। कार्यक्रम में दा- छाडः भी मनाया गया।  स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डा राम लाल मारकंडा ने कहा किंस्नो फेस्टिवल को त्यौहारों का त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है। इस त्यौहार में पारम्परिक पद्वति को आगे लेकर जाना है। दा- छाडः की शुरूआत यहां की गई है। पिछले कई सालों से दा- छाडः मनाया जा रहा है।

हमाराउदेश्य अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़ना है। ताकि लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके। लोगों की आय में वृद्वि हो सके। हमें अपनी संस्कृति से दूर नहीं भागना है । बल्कि इसका प्रचार प्रसार करके अपना रोजगार पैदा करनाहै। लाहुल स्पिति में बड़ी धूमधाम से इस फेस्टिवल को मनाया जा रहा है। मेरा आप सभी से निवेदन है कि अपने घर पुरानी पद्वति को अपनाते हुए मिटटी से बनाए जाए ताकि संस्कृति भी जीवित रहे। इस दौरान मुख्यातिथि ने घोषणाकरते हुए महिला मंडल चिचिम को दस हजार रूपये की राशि दी। इसके अलावा चिचिम में बहुउदेशीय भवन बनाया जाएगा। लादरचा मैदान के लिए पेयजल एंव सिंचाई बेनाक दोनम नाला से उपलब्ध करवाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी।कार्यक्रम में बर्फ से कई तरह की कलाकृतयां बनाई गई थी। इसमें मुख्यतौर पर बुद्ध प्रतिमा, रेड फोक्स, आईवेक्स, ब्लू शीप बनाए गए थे। कार्यक्रम मेंपांरम्परिक पत्थर के बर्तनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इन बर्तनों का इस्तेमाल आज भी लोग करते आ रहे है। जौ से शराब पारम्परिक तरीके से किसतरह बनाई जाती है ।

इसके बारे में प्रर्दशनी में बताया गया।कार्यक्रम में एडीएम ज्ञान सागर नेगी, सहायक आयुक्त विकास महेंद्रप्रताप, डीएसपी सुंशात शर्मा, डीएफओ हरदेव नेगी एक्सइन मनोज नेगी, एक्सइनज्ञामचो, टीएसी सदस्य पालजोर बौध, टीएसी सदस्य लोबजंग बौध, बीडीसी चैयरमैन डोलकर  डोलमा, बीडीसी सदस्य काजा छेरिंग दिकित सहित आला अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। ये कार्यक्रम किए पेशस्नो फेस्टिवल के तहत चिचिम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इनमें छिंगफूद देवता के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। तीरंदाजी प्रतियोगिता रही जोकि आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही टशी नृत्य महिलाओं द्वारा दिया गया। गाहर नृत्य पुरूषों केद्वारा पेश किया गया।  शैला मूडुक चीक ला ला महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *