November 25, 2024

अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा राय ने मां दुर्गा लंगर ट्रस्ट का किया दौरा

0

बिलासपुर / 28 जून / न्यू सुपर भारत

अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा राय ने आज मां दुर्गा लंगर ट्रस्ट का दौरा किया गया। उन्होंने लंगर में लोगों को खाना वितरित किया और लंगर की कार्यप्रणाली का भी बारीकी से निरीक्षण किया । उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की और मां दुर्गा लंगर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों का मार्ग दर्शन किया।

 तत्पश्चात उन्होंने ‘‘उम्मीद के पंख’’ कार्यक्रम जो कि विगत 2 वर्षों से करोना महामारी की वजह से स्थगित था उसका भी दौरा किया।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवीयों द्वारा पुनः आरंभ किया गया है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से उन प्रवासी बच्चो को जिनका स्कूल में एडमिशन नहीं है उनका स्कूल में एडमिशन करवाना, तथा जिनका स्कूल में एडमिशन है लेकिन वह स्कूल नही जाते हैं उनको जागरूक करते हुए उनके अध्यापकों और माता पिता के साथ समन्वय करके उनका स्कूल जाना सुनिश्चित करवाना है। उन्होंने कहा जो बच्चे भिक्षा वृति में संलग्न है उनको इस प्रवृति से मुक्त करवाकर उन्हें बनावटी साज सज्जा ( वेस्ट मैटेरियल) का सामान बनाना सिखाना है।

इस कार्यक्रम में 25 बच्चो ने लुहणु पाठशाला में हिस्सा लिया। इस पुनीत कार्य की सफलता के लिए स्वयंसेवी नायली, नैंसी, प्रेरणा, आरती, अमनीत और निखिल द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर अमित कुमार सचिव रेडक्रॉस, सदस्य सुशील पुंडीर, नीलम टाडू व अनीश ठाकुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *