Site icon NewSuperBharat

विधानसभा चुनावों के संचालन के लिए आपदा प्रबंधन योजना तैयार –जिला दंडाधिकारी डीसी राणा

चंबा / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

 विधानसभा निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत  मतदान प्रक्रिया  में तैनात पोलिंग पार्टियों, सुरक्षाकर्मियों, चुनाव कर्मियों और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आसान पहुंच सुनिश्चित बनाने के लिए   ज़िला दंडाधिकारी डीसी राणा ने  निर्वाचन के विभिन्न नियमों और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत  खोज एवं बचाव कार्यों के लिए आदेश जारी किए हैं । 

 आदेश में कहा गया है कि चुनाव के दौरान कमांडेंट होमगार्ड  को खोज और बचाव  के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया गया है । इसके साथ  मतदान केंद्र स्तर पर तैयार की गई  खोज एवं बचाव  कार्य योजना   के प्रभावी कार्यान्वयन को  सुनिश्चित को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । कार्य योजना को सभी संबंधितों अधिकारियों के साथ साझा किया गया है और जिला चुनाव अधिकारी की वेबसाइट (https://hpchamba.nic.in/district-election-office/) पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि शीत ऋतु के कारण मतदान और सुरक्षा कर्मियों, चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं की सुचारू आवाजाही के लिए सूक्ष्म स्तर पर बारिश ,  हिमपात से उत्पन्न होने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों के प्रबंधन  की  आवश्यकता है। पंचायती  राज संस्थान और शहरी स्थानीय निकाय मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मचारियों और

मतदाताओं की बाधा  मुक्त आवाजाही को  सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।   वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत पहुंच पथों, सड़कों पर बर्फ  हटाना सुनिश्चित करेंगे। बर्फबारी जैसी  स्थिति उत्पन्न होने पर ये संस्थाएं मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मचारियों और मतदाताओं को उनके कार्य में भी आवश्यक सहायता  उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएंगे । वार्ड स्तर पर संबंधित काउंसलर, वार्ड सदस्य उक्त उपायों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। 

Exit mobile version