चंबा / 8 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 से 17 फरवरी तक स्काई एयर कम्पनी के सहयोग से जिला के दूरदराज इलाकों में ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए ट्रायल किया जाएगा।
उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दूरदराज इलाकों से मरीजों के विभिन्न टेस्टों के लिए सैंपल बड़े अस्पतालों और प्रयोगशालाओं तक पहुँचाने तथा बड़े अस्पतालों से दवाइयां व कोविड वैक्सीनेशन किट्स दूरदराज इलाकों के स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाने के लिए ड्रोन जैसे आधुनिक उपकरण का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंनेेे यह भी बताया कि भविष्य में ड्रोन के इस्तेमाल से समय की बचत होगी और स्वास्थ्य सेवाएं दूरदराज के इलाकों में समय रहते मरीजों तक पहुंचाना सुगम होगा।
डीसी राणा ने बताया कि यह ट्रायल 14 फरवरी को स्काई एयर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा जिला चंबा की रेकी से शुरू किया जाएगा। जबकि 15 फरवरी को सिविल अस्पताल तीसा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुंगला, 16 फरवरी को मेडिकल कॉलेज चम्बा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैहला तथा 17 फरवरी को मेडिकल कॉलेज चम्बा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनेड के बीच ट्रायल उड़ाने भरी जाएँगी ।