मुख्यमंत्री के नादौन दौरे की तैयारियां जोरों पर
हमीरपुर / 09 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नादौन विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर जिला एवं उपमंडल स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने जिला एवं उपमंडल स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उपस्थित रहने तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं एवं विकास कार्यों का ब्यौरा अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास से संबंधित सभी तैयारियां भी पूरी कर लें।
उधर, नादौन के एसडीएम राकेश शर्मा ने विश्राम गृह सेरा, गांव हड़ेटा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमलैहड़ का दौरा करके सभी आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 जनवरी को सायं लगभग 3ः40 बजे गौना हैलीपैड पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद सेरा के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
11 जनवरी को भी सेरा में जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद वह दोपहर लगभग साढे 12 बजे हड़ेटा में आर्थिक विकास एवं आजीविका सृजन परियोजना ‘नवजीवन’ की आधारशिला रखेंगे। दोपहर बाद वह सेरा लौट कर जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे।
12 जनवरी को मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैहड़ में राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह किटपल-बल्ह नौरी सड़क पर त्रिंगाल के पास मसेह नाले पर बनने वाले पुल का भी शिलान्यास करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद लगभग 2 बजे वह गौना हैलीपैड से शिमला रवाना हो जाएंगे।