November 24, 2024

पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय वर्कशाप की तैयारियां आरंभ

0

धर्मशाला / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत

धर्मशाला में प्रस्तावित पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय वर्कशाप की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस बाबत बुधवार को एनआईसी के सभागर में उपायुक्त डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि पर्यटन मंत्रियों की राष्ट्र स्तरीय वर्कशाप धर्मशाला में प्रस्तावित है इस वर्कशाप के लिए सरकार तथा मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजन स्थल इत्यादि का चयन किया जा रहा है

इसके साथ ही आवासीय व्यवस्था के लिए भी निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटन मंत्रियों के साथ संपर्क अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे इस के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि राष्ट्र स्तरीय आयोजनों से धर्मशाला को भी एक नई पहचान मिलेगी। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने आईपीएच विभाग के अधिकारियोें को पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने तथा लोक निर्माण विभाग को भी सड़कों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले एडीसी गंधर्वा राठौढ़ ने राष्ट्र स्तरीय वर्कशाप को लेकर तैयार कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, आरटीओ प्रदीप कुमार, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *