सुंदरनगर, 18 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
जिला रैडक्रॉस मेले के चौथे दिन बुधवार को बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। सुंदरनगर के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहीं।
इस मौके पूनम शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ दिव्यांगों को भी यूनीक आईडी कार्ड के लिए पंजीकरण की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई। मेले में 19 दिसम्बर को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्राकृतिक आपदा पर जागरूकता बारे कार्यशाला का आयोजन करेगा। 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त दान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर बचचों ने सांस्कृतिक काय्रक्रम भी प्रस्तुत किए। महावीर पब्लिक स्कूल, एंजल पब्लिक स्कूल, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कलौहड़ व मंदिर महादेव स्कूल के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता के परिणाम
बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दो श्रेणियां बना कर ए व बी ग्रुप में हुई । प्रतियोगिता में बाला शर्मा, मंजू भारद्वाज व रोशन माया ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में अपनी भूमिका अदा की।
फैंसी ड्रेस के ए ग्रुप में महावीर स्कूल की प्रेक्षा ने पहला, निचुल ने दूसरा और अंशुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बी ग्रुप में मंदिर महादेव स्कूल के रितेश ने पहला, बाल प्राईमरी स्कूल के आंचल व राज ने दूसरा तथा भोजपुर के कार्तिक, शिवम व तनीशा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में मलोह, बाल स्कूल सुंदरनगर, मंदिर महादेव, नौलखा, भोजपुर, कलौहड़, प्राईमरी स्कूल सुंदरनगर और महावीर स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्यातिथि पूनम शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मीरा शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया, भूपिंदर शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।