Site icon NewSuperBharat

तीसा-2 एंव नेरा ग्राम पंचायत के लिए आयोजित हुआ प्री जनमंच कार्यक्रम

चंबा / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत


एसडीएम चुराह अपराजिता चंदेल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत तीसा-2 एंव नेरा के लिए ग्राम पंचायत तीसा-2 में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्री जनमंच कार्यक्रम के दौरान 19 मांगे और शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया।

एसडीएम चुराह ने बताया कि इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 17 लोगों ने आवेदन किया। और 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण भी करवाया गया।

उन्होंने कहा नेरा गांव में गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था बनाने , ग्राम पंचायत तीसा -2 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनेड में अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरने और उचित मूल्य की दुकान खोलने की मांग मुख्य रूप से रखी गई।

इस दौरान मौजूद विभिन्न उपमंडल स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी तीसा, तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद सहित विभिन्न उपमंडलीय अधिकारी मौजूद रहे है।

Exit mobile version