ऊना / 19 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़ कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय उच्च पाठशाला कोहडरा और बुधान में प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्री-जनमंच के दौरान लोगों के 40 आवेदन प्राप्त हुए।। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधान सभा क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं जिनको विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कुटलैहड़ में जहां गोबिंद सागर झील में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रत्यनशील है तो वहीं यहां के प्राचीन किलों एवं अन्य धार्मिक स्थानों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को एक वृहद योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि चंगर पंचायत में पर्यटन को ईको विलेज़ के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत 1.50 करोड़ रूपये खर्च किए जायेगें।पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लठियाणी मुख्य सडक़ से कोहडरा तक सभी संपर्क सडक़ों की नाबार्ड के तहत मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से विभिन्न पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा तथा 60 करोड़ रूपये की लागत से क्षेत्र की सडक़ों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।। वीरेंद्र कंवर ने इसके पश्चात गांव नेरी और देहन में लगभग 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली संपर्क सडक़ों व पडियोला में पांच लाख रूपये की लागत से बनने वाली पुली का शिलान्यास किया। उन्होंने कोहडरा स्कूल के अतिरिक्त कमरों व चार दिवारी के लिये 2.50 लाख रूपये की घोषणा की। इस अवसर पर डियूग्ली की प्रधान अनिता देवी, बुधान की प्रधान प्रीति अजिमल, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, डॉ सतिंद्र वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजीव अग्रिहोत्री व एसडीओ शशि धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।