Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायत कुलज्यार में प्री-जनमंच शिविर का किया गया आयोजन

बिलासपुर / 18 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत कुलज्यार में प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बालक राम ने बताया कि ग्राम पंचायत कुलज्यार के शिविर में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित एक आवेदन पत्र प्राप्त हुए, राजस्व विभाग से 2 इंतकाल, 3 प्रमाण पत्र, 21 शपत पत्र मौके बनाये गए। पंचायती राज विभाग से सम्बंधित 26 प्रमाण पत्र बनाये गए। कल्याण विभाग से सम्बंधित 2 समाजिक सुरक्षा पेंशन फॉर्म प्राप्त हुए। इस अवसर पर 12 लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज  भी लगाई गई।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 21 नवम्बर को 10 बजे    वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरियां में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण आदि विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एस.ई.बी.पी.ओ सुरेंदर कुमार ने मनरेगा, कृषि प्रसार अधिकारी  करतार सिंह ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वास्थ्य  शिक्षक रमेश चंदेल ने स्वास्थ्य विभाग की सहारा योजना, हिमकेयर योजना, सहायक उद्यान  प्रसार केंद्र त्रिलोचन सिंह ने शिवा योजना, जिला कोऑर्डिनेटर कामगार  कल्याण बार्ड सुमित कुमार ने बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर एस.डी.ओ. विद्युत नंद लाल, ग्राम पंचायत प्रधान शिल्पा देवी, खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार, जे.ई विद्युत मनोज कुमार, जे.ई जल शक्ति विभाग के एल. गुलेरिया उपस्थित रहे।

Exit mobile version