प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के लिए लगेंगे विशेष शिविर
बिलासपुर / 7 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना सितम्बर 2018 से लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना में लगभग 1650 बिमारियों के मुफ्त इलाज का प्रावधान है, जो कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से संबद्ध अस्पताल में करवाया जा सकता है।
जिला बिलासपुर में लगभग 8000 परिवारों के गोल्डन कार्ड बनने अभी बाकी हैप् पात्र लोगों की सूची उनके संबधित खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और नजदीकी आशा कार्यकर्ता को उपलब्ध करा दी गई है। लोक मित्र केन्द्रो के पास भी इन छूटे हुए पात्र लोगो कि सूची उपलब्ध है। इन बचे हुए परिवारों के कार्ड बनवाने हेतु जिला बिलासपुर में विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को लोक मित्र केंद्र कोटला, निचली भटेड, दबट, खरकडी, बहना ब्राह्मणा, बलोह, बरठीं, छत, बरोटा, भपराल और डंगार, 9 अप्रैल को लोक मित्र केंद्र रोडजामन, नम्होल, साई खारसी, बहलवाना, डाहड, घरान, जेजवीं, घंडालवीं, कोठी और घुमारवीं, 10 अप्रैल को लोक मित्र केंद्र तरसुह, टोबा संगवाना, देवली, जुखाला, कंदरौर, समोह, कोसरियां, कुठेडा, और ननावां में कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने सभी पात्र लोगों से अनुरोध है कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत उल्लेखित शिविरों/लोक मित्र केंद्र में जाकर अपने परिवारों का कार्ड बनवाएं। इसके अलावा जो परिवार इस योजना के लिए पात्र नहीं है वह अपना हिमकेयर का कार्ड बनवाएं जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है यह कार्ड सभी लोक मित्र केंद्रों पर रोजाना बनाये जाते है।
कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( आधार कार्ड, राशन कार्ड, पुराना त्ैठल् कार्ड 2014 का बना हुआध्ैम्ब्ब् के तहत च्ड स्मजजमतध् हाल ही में आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई आईडी नंबर )स प्रत्येक कार्ड के लिए निर्धिरित फीस आयुष्मान भारत के लिए 30 रूपए प्रति कार्ड, और हिमकेयर के लिए 50 रूपए प्रति परिवार (निर्धारित प्रीमियम के अलावा) प्रत्येक परिवार के लिए निर्धिरित की गई है।