प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आवेदन की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ी
ऊना / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
कोरोना महामारी के दृष्टिगत शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु व्यवसायिक एवं तकनीकी पाठक्रमों के दाखिलों में देरी के चलते प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना की तिथि को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण मेजर रघवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा हर वर्ष 5500 आवेदनों को मंजूरी दी जाती है और अभी तक 3350 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के पूर्व सैनिकों के आश्रितों से 2019-20 में 15 आवेदन प्राप्त हुए थे और सभी को छात्रवृति लग चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 5 छात्रों के आवेदन प्राप्त हो चुके है। उन्होंने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं व उनके आश्रितों से आहवान किया है कि पात्र प्रार्थी समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित कर लें ताकि इस छात्रवृति का लाभ लिया जा सकें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते है।