November 25, 2024

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना: 30 अप्रैल तक बनेंगे निशुल्क गोल्डन कार्ड

0

 – स्वास्थ्य विभाग ने चलाया निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान

बहादुरगढ़ / 09 / न्यू सुपर भारत

 प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने के विशेष अभियान की समय सीमा 30 अपै्रल तक बढ़ा दी है। एसडीएम हितेंद्र कुमार नेḤयोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तहत गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रूपये तक मैडिकल सुविधा लेने का प्रावधान किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से  नागरिक अस्पताल , सीएचसी और पैनल पर प्राईवेट अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 30 अप्रैल तक अटल सेवा केंद्रों (सीएससी ) पर निशुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैैं ।  स्वास्थ्य विभाग की टीमें अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में जुटी हुईं हैं, ताकि अंतिम पात्र व्यक्ति तक  योजना का लाभ पंहुच सके।  गोल्डन कार्ड धारक जरूरत पडऩे पर देश में कहींं पर भी सरकारी अस्पताल व  पैनल पर प्राईवेट अस्पताल मेंं पांच लाख रूपए तक निशुल्क उपचार लेने का पात्र हो जाता है।  



आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक व जाति आधार पर गणना (सेक )सूची 2011 में शामिल व्यक्ति योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पात्र है। सेक सूची मेंं शामिल सभी पात्र व्यक्तियों का अलग-अलग गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। पात्र व्यक्ति किसी अटल सेवा केंद्र (सीएससी) पर 30 अपै्रल तक आधार कार्ड और राशन कार्ड की प्रति साथ लेकर निशुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकता है।

जिला में नागरिक अस्पताल, सीएचसी व हरियाणा सरकार के पैनल पर प्राइवेट अस्पताल में भी अपना गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है। विभाग द्वारा सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष जागरूकता व कार्ड बनाने का अभियान एक मार्च से शुरू किया हुआ है। आशा वर्कर्स  तथा आयुष्मान मित्र पात्र लोगों को जागरूक करने व  मार्गदर्शन के लिए नियुक्त किए गए हंै।  


डॉ मनोज कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहिए। उपमंडल में गोल्डन कार्ड बनवाने संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर , पीएमजेवाई एप डाउनलोड कर तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटमेराडॉटपीएमजेएवाईडॉटजीवोवीडॉटआईएन पर लॉग मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि 30 अपै्रल तक स्वास्थ्य विभाग चलाए जा रहे विशेष अभियान का ज्यादा पात्र लोगों को लाभ लेना चाहिए।


  एसडीएम ने कहा कि  सरकार ने  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जरूरतमंदों को निशुल्क और बेहतर मैडिकल  सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बनाकर लागू की है। योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक  प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक का ईलाज सरकारी व पैनल पर प्राइवेट अस्पताल में अपना ईलाज करवा सकता है। योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने 30 अपै्रल तक  निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया हुआ है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *