प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मण्डी जिला में वर्ष 2017 से अब तक 26,355 पात्र लाभार्थियों को 11.47 करोड़ रुपये की राशि की गई आबंटित
मण्डी / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मण्डी जिला में वर्ष 2017 से अब तक 26,355 पात्र लाभार्थियों को 11.47 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई है । यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के योजना के तहत जिला कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उन्होंने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए मिलकर कार्य करने को कहा । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि 70 दिनों के भीतर गर्भधारण का पंजीकरण सुनिश्चित करें। खंड स्तर पर शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव तय बनाने के लिए कार्य करें।
उपायुक्त ने जिला में पोषण अभियान की भी समीक्षा की । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतीन लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र शर्मा, परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, नवीन कुमार, जिला कल्याण अधिकाकरी रमेश बंसल सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।