January 10, 2025

प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान,क्या नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानिए

0

शिमला / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी विधानसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बुधवार सुबह दिल्ली से शिमला पहुंची प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह चुनाव लड़ने की स्थित्ति में नहीं हैं। केवल MP फण्ड बाँटने से चुनाव नहीं लड़ा जाता। हमारे कार्यकर्ता निराश हैं. प्रतिभा ने कहा कि पार्टी के लिए काम करने को इच्छुक सक्रिय कार्यकर्ता आज नजर नहीं आते। वह पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाते हैं.

सरकार से बार-बार इन पर ध्यान देने को कहा गया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह इस क्षेत्र में हमेशा से सक्रिय रही हैं। उन्होने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इन हालातों में सफलता मिलेगी। प्रतिभा सिंह ने कहा जो भी उम्मीदवार चयनित होगा हम उसकी मदद करेंगे। उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. उपचुनाव लड़ेंगे. सरकार बचाने के लिए उपचुनाव जरूरी हो गया है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *