शिमला / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक बार फिर सियासी हलचल मचा दी है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद शिमला लौटीं प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव के टिकटों पर चर्चा के लिए दिल्ली गई थीं। उन्होंने दो टूक कहा कि वह इस बार मंडी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी से संभावित उम्मीदवारों की सूची से अपना नाम हटाने के लिए भी कहा।
प्रतिभा सिंह ने बुधवार को शिमला में जारी एक बयान में कहा, ”मेरे लोकसभा चुनाव न लड़ने का कारण कांग्रेस की स्थिति अच्छी न होना है। सिर्फ MP फंड बांटने से चुनाव नहीं जीत सकते। आज कांग्रेस का वर्कर निराश बैठा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार में जो महत्व मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला। आज मुझे ऐसा कोई वर्कर नजर नहीं आता जो पार्टी के लिए काम करने का इच्छुक हो।
प्रतिभा सिंह कहा : कार्यकर्ता ही चुनाव जिताने में अहम रोल निभाते हैं। इसलिए मैं बार-बार कार्यकर्ताओं को महत्व देने के लिए आवाज उठाती रही। मैं लगातार फील्ड में घूम रही हूं और ग्राउंड पर वर्करों के हालात देखकर मुझे नहीं लगता कि ज्यादा सफलता मिल पाएगी। इसलिए पार्टी हाईकमान जिसे ठीक समझे, उसे फील्ड में उतार ले। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी।