प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान,कौल सिंह ठाकुर को विजयी बनाया होता तो हालात अलग होते….
शिमला / 6 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मंडी जिले के छह दिवसीय दौरे पर आईं कांग्रेस सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने दौरे के दूसरे दिन लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न तो केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों का समर्थन किया है और न ही प्रधानमंत्री ने आपदा के दौरान राज्य को कोई मदद प्रदान की है।
राज्य सरकार फिलहाल प्रभावित लोगों के पुनर्वास का काम समान स्तर पर कर रही है.प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल प्रदेश में हुई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है। केंद्र ने न तो इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया और न ही हिमाचल प्रदेश को कोई आर्थिक राहत पैकेज दिया।
राज्य सरकार ने पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास किया है और जनता के बीच जाकर विकास के नाम पर वोट मांगा है. यदि द्रंग की जनता ने कौल सिंह ठाकुर को विजयी बनाया होता तो यहां हालात कुछ और होते।