January 12, 2025

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर – डाॅ0 प्रकाश दरोच

0

बिलासपुर / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लगभग 38 हजार परिवारों का चयन किया गया था जिसके अंतर्गत लगभग सभी 38 हजार चयनित परिवारों के कार्ड बनाए जाने थे, लेकिन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक 21 हजार परिवारों के कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अभी 17 हजार शेष बचे परिवारों के कार्ड बनाए जाने हैं। जिसके लिए जिला बिलासपुर में गोल्डन कार्ड बनाने हेतु मार्च माह में जिला के 40 विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि 1 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र नम्होल, सी एच झंण्डुता, स्वास्थ्य उपकेद्र कोठी और  प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र स्वारघाट, 2 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र भजुण, सी एच बरठीं सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेडा और सी एच घवाण्डल, 3 मार्च को सी0एच0 मारकण्ड, स्वास्थ्य उपकेद्र कपाहडा, सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी तथा स्वाहण, 4 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मलोखर, कलोल, भाखडा और सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग, 5 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मरोतन, पंतेहडा और टोबा, 6 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र गुगा भटेड, मल्यावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र बुहाड और बैहल, 8 मार्च को स्वास्थ्य उपकेद्र देवली, ज्योरखास, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र ऋषिकेश और आर्युवैदिक स्वास्थ्य केद्र मोरसिंगी और 9 मार्च को स्वास्थ्य उपकेद्र कुनाला,  तरसुह, सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र तलयाना, 10 मार्च को स्वास्थ्य उपकेद्र कोठीपुरा, जंडौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पनौल, सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र हटवाड और 12 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र छडोल, गेहडवीं, दधोल तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र दबट में विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं।


उन्होंने चयनित परिवारों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय सारिणी के आधार पर शिविरो में पहुंच कर कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चयनित परिवारो को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज प्रदान किया जायेगा। यह सुविधा फैमिली प्लोटर आधार पर प्रदान की जायेगी अर्थात एक सदस्य या परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि 5 लाख रुपये की होगी।
उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य इस योजना के तहत शमिल होने के पात्र हैं। इसमे कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं। इस योजना में लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाएं कवर की जा रही हैं जिसमें डें- केंयर सर्जरीज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा केवल पंजीकृत हस्पताल में दाखिल होने की स्थिति में ही मिलेगी।


उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर चयनित परिवारो को शामिल किया गया हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियो को भी इस योजना में शमिल किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना का कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड 2014/SECC PM Letter     /हाल ही में आशा द्वारा दी गई आईडी, प्रत्येक कार्ड के लिए 30 रूपए फीस निर्धारित की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *