Site icon NewSuperBharat

जिला के सभी गांवों व वार्ड में आज से लगेंगे पीपीपी डाटा सत्यापन कैंप

झज्जर / 15 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा सरकार  द्वारा परिवार पहचान पत्र डाटा सत्यापन के लिए प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत झज्जर जिला में 16 से 18 दिसंबर तक विशेष कैंप आयोजित होंगे। डीसी कैप्टन शक्ति के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले कैंप को लेकर गुरूवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।  प्रशिक्षण शिविर में बीएलओ को भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट का समरी रिवीजन चल रहा है,ताकि वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा सके। वोटर लिस्ट के अनुरूप जिस व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र नहीं है,सूची के अनुरूप उनके पीपीपी बनाए जाएं। कैंप में किसी प्रकार की समस्या आमजन को नहीं हो,इसके लिए सुपरवाईजर और बीएलओ सहित पीपीपी डाटा सत्यापन कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी टीम की भावना से कार्य करें।

बादली के एसडीएम विशाल कुमार ने कहा कि जिलाभर में अगर कोई परिवार पीपीपी में पंजीकृत नहीं है,ऐसे परिवारों के पहचान पत्र भी बनाए  जाएंगे। इसके अलावा जन्म और दिव्यांग प्रमाण पत्र अपलोड सहित डाटा में सुधार आदि कार्य कैंपों में होंगे। हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत शत प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। वहीं वोटर लिस्ट के अनुरूप किसी का पीपीपी नहीं है,उसका परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक पीपीपी से वंचित ना रहे,इसके लिए शत प्रतिशत तीन दिनों में कार्य को पूरा कर लिया जाए। सभी कामन सर्विस सैंटरों में बिजली और इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि पीपीपी सत्यापन कार्य के लिए लगने वाले विशेष कैंपों में बिजली, शिक्षा, विकास एवं पंचायत, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे ताकि कैंप के दौरान किसी प्रकार की असुविधा आमजन को ना हो पाए।क्रिड के जिला प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि गांव और शहरों में बूथ स्तर पर लगने वाले कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना,

एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोड़कर), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य होंगे।  

Exit mobile version