November 25, 2024

पालमपुर कृषि विवि के मैदान में चल रही सेना की भर्ती में आज कांगड़ा जिला के नूरपुर व चंबा जिला की सिहुंता व पांगी तहसील के युवाओं ने सेना की वर्दी पहनने के लिए लगाई दौड़

0

धर्मशाला / 18 फ़रवरी /विक्रम चंबीयाल

पालमपुर कृषि विवि के मैदान में चल रही सेना की भर्ती में आज कांगड़ा जिला के नूरपुर व चंबा जिला की सिहुंता व पांगी तहसील के युवाओं ने सेना की वर्दी पहनने के लिए दौड़ लगाई। 19 फरवरी को कांगड़ा जिला की खुडियां व जवाली तहसील, 20 फरवरी को कांगड़ा जिला की कांगड़ा व ज्वालामुखी तहसील तथा चंबा की सलूणी तहसील, 21 फरवरी को कांगड़ा की देहरा गोपीपुर व बैजनाथ के युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके अलावा 22 फरवरी को जिला कांगड़ा की जयसिंहपुर व हारचकियां तथा चंबा की चंबा तहसील, 23 फरवरी को कांगड़ा जिला की बड़ोह, डाडासीवा, रक्कड़ तथा चंबा जिला की डलहौजी और भटियात तहसीलाें की भर्ती होगी।इसके लिए भी तैयार हैं

युवा 24 फरवरी काे साेल्जर सामान्य ड्यूटी मुल्थान, थुरल व जसवां तहसील व सोल्जर क्लर्क अथवा एसकेटी में जिला कांगड़ा की फतेहपुुर, इंदौरा, नूरपुर, शाहपुर, ज्वाली, हारचकियां, धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बड़ाेह, देहरा गोपीपुर, जसवां व धीरा तहसील और चंबा की पांगी, चुराह, सलूणी, भिलेई, डलहौजी, भटियात, सिहुंता, चंबा, होली और भरमौर तहसील, 25 फरवरी को कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी, रक्कड़, खुडियां, थुरल, जयसिंहपुर, मुल्थान, पालमपुर, बैजनाथ व डाडासीबा तहसीलाें के युवाओं सहित बाहरी तहसीलाें से अनुमति प्राप्त युवाओं के लिए साेल्जर सामान्य ड्यूटी व क्लर्क अथवा एसकेटी पदाें के लिए भर्ती की जाएगी। 26,27 व 28 फरवरी को सोल्जर सामान्य व सोल्जर क्लर्क अथवा एसकेटी पदाें के लिए चयनित युवाओं का मेडिकल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *