बिलासपुर / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
सहायक अधिशाषी अभियंता शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पेड़ों की कांट-छांट के कारण गांव भाग्य होटल, राजपुरा, चंगर पलास्नी, जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा तथा इसके साथ सटे हुए क्षेत्रों में 25 नवम्बर को 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि सर्किट न.1 की पुनर्संचालन के कारण सर्किट न. 2 भी बंद रहेगा।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।