December 22, 2024

कक्कड़, बजरोल, जंदड़ू, बौड़ू, ऊहल, लगदेवी, ऊटपुर, कुजाबल्ह तथा खजूरटी में 3 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

0

हमीरपुर / 2 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सहायक अभियंता विद्युुत उपमंडल कक्कड़  अंकज गुप्ता  ने सूचित किया है कि विद्युत उपमंडल कक्कड़ के तहत 33 केवी लाईन  व 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन एवं विद्युत लाईनों की मुरम्मत  एवं आवश्यक रख-रखाव  कार्य के चलते  इसके अंतर्गत आने वाले गांवों कक्कड़, बजरोल, जंदड़ू, बौड़ू, ऊहल, लगदेवी, ऊटपुर, कुजाबल्ह तथा खजूरटी में आगामी 3 जून को विद्युत आपूर्ति प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक बंद रहेगी।

इस दौरान उन्होंने उपरोक्त गांवों के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *