बिलासपुर / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल, 2022 को एल.टी. विद्युत लाईनों में केबल डालने के दृष्टिगत बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टित हनुमान मन्दिर डियारा, जन्ज घर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।