Site icon NewSuperBharat

28 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी बड़ोग फीडर के आवश्यक कार्य के दृष्टिगत 11 केवी गुरूद्वारा फीडर की विद्युत आपूर्ति 28 अक्तूबर, 2021 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।

विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 28 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक डाकघर सपरून, सुगन्धा अपार्टमेंट, जेडएसआई, पावर हाउस रोड, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, बसन्त विहार, डोमिनोस तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version