21 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित
सोलन / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसम्बर, 2021 को आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत 11 केवी लावीघाट फीडर के विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके 21 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक कायलर, स्टील रोलिंग मिल, लावीघाट, घट्टी, बेरटी, पावर हाउस रोड (132 केवी विद्युत उपकेन्द्र सपरून के साथ लगते क्षेत्रों में) विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।