January 6, 2025

16 और 18 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित

0

सोलन / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 16 और 18 अगस्त, 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत उप मण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि इस कारण 16 अगस्त, 2022 को प्रातः 09.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक बाधल, ग्वाली, मझीयार, पघारे का नाला एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
 विकास गुप्ता ने कहा कि 18 अगस्त, 2022 को प्रातः 09.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक धार बनार, टिक्करी, अनद्रोल, बमरादा, नेरी, सेरी, कमलोग, चण्डीघाट, नबोन, प्राथा, बडोग, नारायणी, झकरोदा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में निर्धारित समय तथा तिथि को बदला जा सकता है।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *