February 23, 2025

04 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित

0

सोलन / 29 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 जून, 2022 को विद्युत लाइनों के आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत 11 के.वी. कण्डाघाट और चम्बाघाट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।


उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 04 जून को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक चम्बाघाट, कथेड़, हाउसिंग बोर्ड, बसाल, सूर्या किरण, बावरा, कालाघाट, डांगरी, पट्टी कोलियन, धरोट, आंजी, सलामना, बेर की सेर, समर हॉल, सलोगड़ा, हाट, मनसर, ब्रयूरी एवं आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में निर्धारित समय तथा तिथि को बदला जा सकता है।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *