विद्युत आपूर्ति बाधित
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2021/03/yellow-bulb-1556704-1-1024x683.jpg)
मंडी / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, मंडी-एक उत्तम चंद ने सूचित किया है कि 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 11केवी सेरी तथा 11 केवी मंगवाई फीडर की जरूरी मरम्मत के कारण इंदिरा मार्केट, डीसी आफिस, कोर्ट कॉम्पलेक्स, भगवान मुहल्ला, थनेरा, चौबाटा बाजार, मंगवाई, टारना हिल, विश्वकर्मा, रामनगर, पुल घराटा, हाउसिंग बोर्ड, पड्डल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है ।