मंडी / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, मंडी-एक उत्तम चंद ने सूचित किया है कि 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 11केवी पड्डल फीडर की जरूरी मरम्मत के कारण रोजगार कार्यालय, गुरूद्वारा मुहल्ला, पड्डल, बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज, मोतीपुर, कांगणीधार, लोअर भ्यूली, जिमखाना क्लब, क्लस्टर यूनिवर्सिटी तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है ।