विद्युत आपूर्ति बाधित
मंडी / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, मंडी-एक उत्तम चंद ने सूचित किया है कि 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक 11केवी जेल रोड फीडर के तहत आने वाले टारना, संयारढ़ी, विश्राम गृह, माईक्रोवे, दूरदर्शन तथा परिधि गृह ट्रांसफार्मर बंद रहेंगे, जिससे उस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है ।