टौणी देवी के टिक्करी ट्रांसफार्मर की मुरम्मत के चलते 10 अक्तूबर व उहल फीडर के ट्रांसफार्मर की मुरम्मत के चलते 11 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर / 7 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टौणी देवी दीपक चौहान ने बताया कि उपमंडल टौणी देवी के अधीन आने वाले अनुभाग टिक्करी में विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत लाईन की आवश्यक मरम्मत एवं पेड़ों की कटाई व छंटाई के कारण पटनौण धार की बोड़ी, पंजोत, समीरपुर, बराड़ा, समनेड़ा, अवादेवी, टिक्करी, बगवाड़ा, डबोह, बौन, ललयार, दरवयार, छतरौट, संगरोह व बुहाना गावों में 10 अक्तूबर को सुबह 9:30 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उपमंडल टौणी देवी के अधीन आने वाले अनुभाग उहल फीडर के अंतर्गत विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत लाईन की आवश्यक मरम्मत एवं पेड़ों की कटाई व छंटाई के कारण आने वाले गांवों ऊहल चौक, टौणी देवी, झोखर, बाहल, गुवारडू़, करसोह, लौहखर व कुसवाड़ में 11 अक्तूबर को सुबह 9:30 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।