Site icon NewSuperBharat

विद्युत अनुभाग खलियार के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों में 21 को पावर कट

electricity cut

मंडी / 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विद्युत अनुभाग खलियार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में  21 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें बंगाली कालोनी, बुरारीधार व मनीष  रिजॉर्ट के आस-पास के क्षेत्र सम्मिलित हैं। यह जानकारी विद्युत उपमंडल मंडी-3 सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को विभाग इन क्षेत्रों में 33के.वी. की उच्चतम आवेग की तारों को बदलने का कार्य करेगा और मौसम खराब रहने की स्थिती में कार्य को अगले कार्य दिवस में किया जाएंगा। यह जानकारी विद्युत उप विभाग मण्डल-3 मंडी के सहायक अभियंता तथा  जनता से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version