Site icon NewSuperBharat

4 जनवरी को विद्युत कट

मंडी / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल संख्याः एक उत्तम चंद ने सूचित किया है कि 4 जनवरी, 2023 को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक 132/66/33/11 केवी सव-स्टेशन बिजनी की जरूरी मरम्मत के कारण 33/11 केवी सव-स्टेशन मंडी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जिस कारण संयारडी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड़, दो-अम्ब, पैलेस, डाईट, नर्सिंग होस्टल, रवि नगर, महाजन बाजार, सुहड़ा मुहल्ला, अस्पताल रोड़, गणपति रोड़, मोती बाजार,, लोअर समखेतर, तुंगल कॉलोनी, राम नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, टारना, पुल घराट, बालकरूपी, इंदिरा मार्केट, डीसी आफिस, भगवान मुहल्ला, चौबाटा बाजार सहित साथ लगते क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

Exit mobile version