23 मार्च को कुल्लू-भुंतर में बंद रह सकती है बिजली

कुल्लू / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़
लारजी-बजौरा ट्रांसमिशन लाइन पर केबल बिछाने के कार्य के कारण 23 मार्च को कुल्लू, मौहल, भुंतर, शाढ़ाबाई, बजौरा, गड़सा घाटी और मणिकर्ण घाटी में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रह सकती है। बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता ने इन क्षेत्रों में बिजली बंद होने की स्थिति में सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।