फतेहाबाद / 14 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
डाक विभाग द्वारा गांव बनावाली स्थित डाक शाखा में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों के आधार कार्ड अपडेट का कार्य किया गया। शिविर में 33 लोगों के आधार अपडेट किए गए।
उल्लेखनीय है कि नगराधीश सुरेश कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विशेष शिविर लगाकर आधार अपडेट करने, नए आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। नगराधीश के आदेशानुसार शुक्रवार को डाक विभाग द्वारा गांव बनावाली की डाक शाखा में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 33 लोगों के आधार कार्ड अपडेट किए गए।
इस दौरान ऑपरेटर संदीप द्वारा लोगों को आधार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। फतेहाबाद के पोस्टमास्टर नरेश कुमार ने बताया कि डाक विभाग की सभी डाक शाखाओं में जीरो से पांच साल तक बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।