ऊना / 23 मई / न्यू सुपर भारत
ऊना क्षेत्रीय अस्पताल के समीप क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, जिसके लिए आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने निरीक्षण किया। डीसी ने बताया कि यूनिट का निर्माण यूएस एड कंपनी एनएचएम के माध्यम से करेगी, जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही कंपनी की एक टीम ने भी इस संबंध में ऊना का दौरा किया था और यूनिट के निर्माण की संभावनाएं तलाश की।
राघव शर्मा ने कहा कि 27 मई को इस संबंध में एक बैठक शिमला में रखी गई है, जिसकी अध्यक्षता सचिव स्वास्थ्य विभाग करेंगे तथा एनएचएम के एमडी भी इसमें उपस्थित रहेंगे। बैठक में डीसी व सीएमओ ऊना भी शामिल होंगे। उपायुक्त राघव शर्मा के दौरे के दौरान सीएमओ डॉ. मंजू बहल तथा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश भी उपस्थित रहे।