Site icon NewSuperBharat

उपभोक्ताओं को नियमित रूप से पी.ओ.एस. के माध्यम से किया जा रहा राशन वितरित: शिवराम

बिलासपुर / 31 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिवराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सदर घुमारवीं, झंडूता व श्री नैना देवी जी में सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन पी.ओ.एस. के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्टेट पोटेविलटी सोफ्ट वेयर अपडेट का कार्य करने के कारण सर्वर डाॅउन होने की बजह से उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने में समस्या आई लेकिन अब अपडेट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा नियमित रूप से पी.ओ.एस. के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।

Exit mobile version