स्मैक तस्करी का आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
स्मैक तस्करी का आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
पांवटा साहिब / 31 अगस्त /एन डी
नशा तस्करी के आरोप में पांवटा साहिब में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी जाहीर खान पुत्र नजीर खान को पुलिस ने वीरबार को पांवटा की अदलात में पेश किया । अदलात ने आरोपी को 2 सितंबर तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बता दे की आरोपी जाहीर खान पुत्र नजीर खान को पुलिस ने शमशेरपुर में तलाशी लेने के दौरान नशे की 32 गोलियां नशे की दो शीशियां व 3 पॉइंट 93 ग्राम स्मैक बरामद की थी व उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस बारे में पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया की आरोपी को पांवटा की अदालत में पेश किया गया अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।