बिलासपुर / 1 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
समस्त विभागीय अधिकारी 2 अक्तूबर को अपने-अपने कार्यालय के आसपास सफाई करके प्लास्टिक को एकत्रित कर नगर परिषद, नगर
पंचायत तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत को देना सुनिश्चित करें। यह बात एडीएम विनय धीमान ने व्यापक पाॅलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होने कहा कि एकत्रित प्लास्टिक को सडक बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग या सीमेंट प्लांट को दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि 2 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे नगर परिषद के मैदान में
पाॅलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता
महात्मां गांधी की 150वीं जयंति अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगें
तथा प्लास्टिक कचरा मुक्त तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु भी शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर योग शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होने
कहा कि जिला को पाॅलीथीन मुक्त तथा स्वच्छ बनाने के लिए सभी सरकारी तथा
गैर सरकारी संस्थाओ, औद्योगिक ईकाईयों, शिक्षण, स्वंयसेवी, सामाजिक
संस्थाएं आपसी समन्वयन स्थापित कर पाॅलीथीन व प्लास्टिक रहित स्वच्छ तथा
स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए निस्वार्थ भाव से अपना बहुमूल्य सहयोग
प्रदान करें।
इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी सरोज भाई पटेल, उप निदेशक उच्च शिक्षा अमर
सिंह ठाकुर, डीएफएससी. प्रताप सिंह चैहान, ईओ. नगर परिषद उर्वशी वालिया
के अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।