फतेहपुर के सरकारी कार्यलयों के समीप पॉलीथिन ही पॉलीथिन ।
फतेहपुर / 29 अक्तूबर / रीता ठाकुर
हिमाचल को पॉलीथिन मुक्त करने का सपना गत बीरभद्र सरकार के समय से तत्कालीन सरकार दबारा देखना शुरू किया था ।लेकिन अब तक भी उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में बो सपना ,सपना बनकर ही रह रहा है ।वहीं इस केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी इसे साकार करने के लिये केंद्र ब प्रदेश सरकार दबारा लाखों रु खर्च कर पॉलीथिन मुक्त हिमाचल के लिये जागरूकता फैलाने के लिये कई अभियान चलाए।लेकिन उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में आकर औंधे मुँह गिर गए ।बता दें इन दिनों में भी फतेहपुर के सरकारी कार्यलयों के समीप खुले में पॉलीथिन ही पॉलीथिन बिखरा पड़ा आसानी से देखा जा सकता हैं ।तो वहीं सिबिल अस्पताल फतेहपुर की चारदीबारी के बाहर भी पॉलीथिन ब अन्य कचरे का साम्राज्य होना सरकार के अभियान को पूरी तरह ठेंगा दिखा रहा है ।
: फोटो कैप्शन -फतेहपुर के सरकारी कार्यलयों के समीप बिखरा पॉलीथिन ।