January 9, 2025

569 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना

0

सोलन / 10 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने कहा कि सोलन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवम्बर, 2022 को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को आज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से रवाना कर दिया गया।उन्होंने कहा कि ज़िला मुख्यालय पर प्राप्त सूचना के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने आरम्भ हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन मतदान दलों द्वारा 11 नवम्बर, 2022 को भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। 12 नवम्बर, 2022 को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे के मध्य मतदान होगा।कृतिका कुलहरी ने कहा कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 131, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 113, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 96, 53-सोलन (अ.जा) विधानसभा क्षेत्र में 126 तथा 54-कसौली (अ.जा) विधानसभा क्षेत्र में 103 मतदान दल आज अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समुचित संख्या में आरक्षित मतदान कर्मी भी तैयार रखे गए हैं।उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र पाल गुर्जर, दून विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र आहलूवालिया, सोलन विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी विवेक शर्मा, कसौली विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी गौरव महाजन तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी केशव राम की देख-रेख में मतदान कर्मी निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए।

सभी मतदाता दलों को निर्देशानुसार इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।
एक मतदाता दल में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी तथा तीन पोलिंग अधिकारी है। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार सैक्टर दण्डाधिकारी, सैक्टर अधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *