समोसों पर राजनीति – प्रदेश की राजनीति का बेहद दुखद और निम्नस्तरीय पहलू : प्रेम कौशल
हमीरपुर / 9 नवंबर / रजनीश शर्मा //
भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में की जा रही समोसा राजनीति को प्रदेश की राजनीति का बेहद दुखद और निम्नस्तरीय पहलू करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा कि भाजपा नेता मामूली से घटनाक्रम को तूल देकर जिसका मुख्यमंत्री अथवा सरकार से कोई सरोकार ही नहीं है चाय की प्याली में तूफ़ान पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।
कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री बेहद सादा भोजन करते हैं और उनका खाने का मीनू चिकित्सकों की सलाह पर निर्धारित किया जाता है इसलिए इसको मुख्यमंत्री के साथ जोड़कर देखना शुद्ध राजनीतिक दृष्टिकोण है।उन्होंने कहा कि भाजपा अब चाय,समोसे और पकौड़ों पर चर्चा करने वाली पार्टी बन कर ही रह गई है क्योंकि प्रदेश हित के मुद्दों पर भाजपा नेता पूरी तरह से बैकफुट पर हैं।कौशल ने मुख्यमंत्री से प्रशासन में बैठे भाजपा के सालीपर सेल्स की शिनाख्त कर और सरकार तथा उनको बदनाम करने का षड्यंत्र करने वाले तत्वों को अब सबक सिखाने और उनके खिलाफ़ कठोर कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी शालीनता और शराफत का नज़ायज लाभ उठाने का कार्य कर रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ़ सख्ती से पेश आने की आवश्यता है।