धर्मशाला / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
तपोवन विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में विपक्ष ने राष्ट्रीय मुद्दों पर कड़े सवाल पूछे. आज चुनावी आश्वासन का शोर संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह सुना जा रहा हैं। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहा है। लेकिन सदन से बाहर आने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे का हाथ मिलाया और गले मिले. उनके बीच खूब हंसी-मजाक भी हुआ.
सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला. गुरुवार को भोजनावकाश के दौरान सदन से बाहर निकलते समय विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने भी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य से हाथ मिलाया। एक-दूसरे से बातें करके खूब हंसे। वहीं, नयनादेवी विधायक रणधीर शर्मा और सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा भी एक-दूसरे के गले मिले। मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कांगड़ा विधायक पवन काजल एक ही गाड़ी में विधानसभा से बाहर निकले।