January 22, 2025

हमीरपुर के उपचुनाव में आशीष शर्मा VS किसका होगा मुकाबला

0

हमीरपुर / 15 जून / न्यू सुपर भारत ///

भाजपा ने पूर्व विधायक आशीष शर्मा को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में उतारा है। बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही लग रहा था कि उन्हें पार्टी टिकट मिलना तय माना जा रहा था। आशीष को टिकट मिलने के बाद अब बीते चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर के आगामी कदम पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। जो पिछले चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार थे। इस बीच, पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इस फैसले से निराश हैं। चुनावी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि समर्थकों से चर्चा के बाद एक-दो दिन में फैसला हो जायेगा. उन्होंने कांग्रेस से संपर्क होने की संभावनाओं को नहीं नकारा है। नरेंद्र इससे पूर्व भी कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी लाइन में रहकर हाईकमान के निर्णय को स्वीकार किया था। हालाँकि, सुजानपुर और बड़सर के बीच संघर्ष हुआ। ऐसे में अब सबकी नजरें हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र पर भी होंगी. पिछले विधानसभा चुनाव में आशीष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में यहां पर तिकोना मुकाबला देखने को मिला था। इस बार उपचुनाव में यदि कांग्रेस अथवा भाजपा में बगावत होती है तो एक बार फिर तिकोना मुकाबला के समीकरण बनेंगे। हालांकि अभी तक कांग्रेस और भाजपा में सीधे मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *