फतेहपुर / रीता ठाकुर
बिधानसभा धर्मशाला के उपचुनाबों के चलते जहां जिला कांगड़ा में आदर्श चुनाब आचार सहिंता लगे काफी दिन हो गए हैं । फिर भी बिधानसभा फतेहपुर के कुछ क्षेत्रों में राजनीतिक झंडे अभी भी लहराते हुए आसानी से देखें जा रहे हैं ।. ऐसे ही दोनों राष्ट्रीयस्तर की राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस ब भाजपा के झंडे बिधानसभा फतेहपुर के कस्बा रैहन में लहराते हुए चर्चा का बिषय बने हुए हैं ।लोगों में चर्चा चल पड़ी है कि क्या मुख्य मार्ग जसूर -तलवाड़ा किनारे प्रमुख दलों के लगे झंडे किसी भी अधिकारी को दिखाई नही दिए या फिर अधिकारियों दबारा देख कर अनदेखा करते हुए आदर्श चुनाब आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।है ।हो कुछ भी लेकिन आदर्श चुनाब आचार संहिता लगी होने के।बाबजूद राजनीतिक दलों के लहराते झंडे अपने आप में एक प्रश्न छोड़ रहे हैं ।
फोटो कैप्शन -रैहन में लहराते राजनीतिक दलों के झंडे ।